बुधवार, 18 जनवरी 2023

मेरठ के भामाशाह पार्क में रणजी मैच के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के कारण लगभग 10 मिनट तक मैच बाधित रहा। मधुमक्खियां जब वहां से गुजर गई। उसके बाद एंपायर ने दोबारा मैच शुरू करने का इशारा किया। तब मैच शुरू हुआ।
यूपी के मेरठ में इन दिनों रणजी टूर्नामेंट चल रहा है। बुधवार को लंच ब्रेक के बाद जब उड़ीसा की टीम बोलिंग कर रही थी और यूपी की बैटिंग चल रही थी। उस समय अचानक कहीं से मधुमक्खियों का एक झुंड आ गया। मधुमक्खियों का झुंड मैदान पर मंडराने लगा। जिसको देखकर सभी खिलाड़ी और मैदान पर तैनात अंपायर हैरान रह गए। खुद को बचाने के लिए मैदान पर ही लेट गए। लगभग 3 मिनट तक मधुमक्खियों का झुंड खिलाड़ियों पर मंडराता रहा।
मधुमक्खियों के अटैक से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। जब उनका झुंड वहां से गुजर गया। तब दोबारा मैच शुरू हुआ। जिस मैदान पर मैच हो रहा है। उसके चारों तरफ काफी हरियाली है। ऐसा अनुमान है कि मधुमक्खियां सफर पर निकली हों। उनके रास्ते में स्टेडियम में आ गया। इसलिए ऐसी स्थिति देखने को मिली।
एक टिप्पणी भेजें