बुधवार, 18 जनवरी 2023

बागपत जनपद के लहचौड़ा गांव में बंदरों ने आतंक मचा रखा है।बंदर उन पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं।इससे परेशान ग्रामीणो ने प्रशासन से बंदरों को पकड़वाने की मांग की और बन्दर नही पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लहचौडा गांव में रहने वाले भूपेंद्र शर्मा, बबली, लाला ने बताया कि पिछले दो वर्षों में बंदर 50 से अधिक लोगो को काटकर घायल कर चुकें है, जबकि एक सप्ताह में राजू पुत्र चेनसुख, अंकुर पुत्र रिसाल, देवेश पुत्र बब्ली, रोनक पुत्री मनोज,सीखा,सूर्य, हर्ष रविंदर,सूर्य पुत्र निक्की,कमल,आदि को काटकर घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नजदीक से निकल रहे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर कुछ लोग बंदरों को छोड़ जाते है। जो गांव में पहुंच जाते है और आतंक मचा रहे है। बंदर घर में घुस आते है और छत पर सूखे कपड़े उठाकर फाड़ देते है। इसके अलावा घरो से समान ले जाते है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन करतें हुए बंदरों को पकड़ने की प्रशासन से मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बंदरों को नही पकड़ा गया तो आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। मांग करने वालो में बब्ली, लाला, जगशरण, सजय, राजू, दीपक, सतपाल, भूपेन्द्र, रामपाल मौजूद रहे। उधर ग्राम प्रधान प्रदीप शर्मा ने बताया कि गांव में बंदरों की संख्या सैकड़ो में मौजूद है। जिन्हें पकड़वाने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन बन्दर नही पकड़वाए गए।
एक टिप्पणी भेजें