बुधवार, 18 जनवरी 2023

बागपत जिले में हत्या,हत्या का प्रयास,धोखाधड़ी के आरोपी व तस्कर भी लाइसेंसी हथियार लेकर घूम रहे हैं। ऐसा कोई एक-दो नहीं, बल्कि 50 से ज्यादा लोग हैं। अब यह मामला पकड़ में आने पर इन सभी के लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी की जा रही है।
एक शराब तस्कर ने मुकदमा दर्ज होने के बावजूद नाम बदलकर फर्जी कागजों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस बनवा लिया था। जिसका खुलासा एक महीने पहले तब हुआ, जब उसने सीमा विस्तार के लिए फाइल शुरू की। एसपी कार्यालय में जांच के दौरान मामला पकड़ में आया।
उसे मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया और इसके बाद पुलिस की एक टीम बनाकर जांच शुरू कराई। जिसमें ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई, जिनपर मुकदमा दर्ज है और इसके बावजूद उनपर लाइसेंसी हथियार है। इस तरह के 221 लोग मिले, जिनपर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी लाइसेंसी हथियार हैं। इनमें करीब 50 लोग ऐसे है, जिनपर हत्या, हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, तस्करी, लूट के गंभीर मामले दर्ज है। इसके बावजूद थानों से उनकी लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही थी।
एक टिप्पणी भेजें