गुरुवार, 23 मार्च 2023


सच्चाईयाँ:इंटरनेशनल न्यूज़-ब्रेकअप से मायूस युवाओं की मदद करेगी न्यूजीलैंड सरकार, लव बैटर कैम्पेन लॉन्च किया
न्यूजीलैंड सरकार ने लव रिलेशनशिप में ब्रेकअप से मायूस युवाओं की मदद के लिए कैम्पेन लॉन्च किया है। इसके जरिए 16 से 24 साल के उन युवाओं को डिप्रेशन बचाने की मुहिम चलाई जा रही है। यह कैम्पेन भारतीय मूल की महिला मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन ने शुरू किया। इसके लिए सरकार ने 6.4 लाख डॉलर (करीब 53 करोड़ रुपए) का बजट जारी किया है।
कैम्पेन को लव बैटर नाम दिया गया है। कैम्पेन के कई मकसद हैं। सबसे पहला तो यही कि लव रिलेशनशिप अगर टूटती है तो हमारी यंग जेनरेशन इन हालात का बिना डिप्रेशन में आए सामना कर सके। इसके अलावा उन्हें यह ट्रेनिंग भी जा रही है कि वो जिम्मेदार फैमिली मेंबर बनें और किसी तरह के डोमेस्टिक वायलेंस में शामिल न हों। यह दुनिया में अपनी तरह की पहली सरकारी मुहिम है, जिसके लिए फंड भी सरकार ही दे रही है।
एक टिप्पणी भेजें