शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाला केस में अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई. सुप्रीम कोर्ट ने 90 दिनों से जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी.इस फैसले का शुक्रवार सुबह से ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ता इंतजार कर रहे थे. पार्टी नेता आपस में एक-दूसरे से सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी ले रहे थे. तभी, सुबह 10.50 के आस-पास दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी के केस में जमानत मिलने की खबर आती है. इस खबर को आते ही समर्थकों ने जश्न शुरू कर दिया. लेकिन, कुछ ही देर के बाद अचानक से सन्नाटा पसर गया.को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की खबर के बाद समर्थकों ने टीवी का आवाज तेज कर दिया. आप कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे को बधाई दे रहे थे. तभी अचानक से यह खबर मिली है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी के केस में जमानत जरूर मिल गई है, लेकिन वह अभी भी जेल से बाहर नहीं आएंगे.
एक टिप्पणी भेजें