*अवैध तमंचों के साथ वीडियो बनाने वाला युवक आया पुलिस के हिरासत में*
हरदोई सांडी कस्बे में एक युवक ने 2 तमंचो के साथ वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
सांडी के देव दरबार आश्रम इंटर कॉलेज के पास दो अवैध तमंचों के साथ अपनी पहचान छुपाते हुए दोनों हाथों में तमंचे लेकर हवा में लहराते और उसके बाद जमीन पर रखते हुए वीडियो बनाया। यह वीडियो युवक ने अपने दोस्तों को व्हाट्सएप पर भेज दिया। चार दिन पहले इस युवक की अपने साथी के साथ मारपीट हो गई थी। मारपीट से पीड़ित साथी ने तमंचा वाला वीडियो मीडिया कर्मी को सौंप दिया। पुलिस को मारपीट की शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। मंगलवार को आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया।
थाना प्रभारी कौशल किशोर यादव का कहना है कि पहले उन्हें तमंचे वाले वीडियो की जानकारी नहीं थी। अब जानकारी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना दर्शाती है कि पुलिस के क्राइम कंट्रोल के प्रयास के बावजूद कुछ लोगों को अवैध हथियार रखने का शौक बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें