मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

सर्विलांस टीम व थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर मय 04 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी एवं लूट व चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित नगदी व जेवरात बरामद
प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18.04.22 को थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 03 शातिर लूटेरों को नौचन्दी ग्राउन्ड पटेल मण्डप के सामने से गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सर्विलांस टीम व थाना नौचन्दी पुलिस को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके फलस्वरूप अभियुक्तगणों के कब्जे से उक्त घटना में लूटा गया मोबाइल व 12500/- रुपये बरामद हुये हैं, योजना बनाकर लूट करने व बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411/120 बी0 भादवि का समावेश किया गया है । इसके अतिरिक्त थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 55/22 धारा 380/457/411 भादवि से सम्बन्धित नगदी व मु0अ0स0 60./22 धारा 380/457/411 भादवि से सम्बन्धित जेवरात भी बरामद हुये हैं । अभियुक्तगण द्वारा अन्य कई घटनाओं की भी इकबाल किया गया है । अभियुक्तगण चोरी व लूट करने के अभ्यस्त अपराधी होने के कारण अभियोग में धारा 413 भादवि का भी समावेश किया गया है । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तगण ने बताया कि अमन की माता द्वारा एक कमेटी चलायी जा रही है जल्दी ही उसके 12 लाख रुपये इकट्ठे होने वाले थे जिन रुपयों को लेकर एक वकील अमन के घर आता हमने उन रुपयों को लूटने की योजना भी बनायी थी । परन्तु पुलिस ने पकड लिया ।
अपराध करने का तरीकाः-
अभियुक्तगण द्वारा तमंचे की नोक पर व झपट्टा मारकर राहगीरों से सम्पत्ति लूटना एवं तालाबन्द मकानों एवं दुकानो की घुम घुमकर रेकी करना, मौका मिलते ही मकानो एवं दुकानो मे रखे सामान एवं पैसो को चोरी करना एवं लूटे व चोरी किये गये सामान को बेचकर अपना जीवन यापन एवं शौक पूरे करना ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. रिजवान कुरैशी पुत्र युसुफ कुरैशी निवासी बुद्दा का मौहल्ला नई बस्ती थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी 187 ईरा गार्डन थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ ।
2. खुशहाल पुत्र नफीस नि0 म0नं0 1279 गली नं0 2 जाकिर कालौनी, थाना लिसाडी गेट मेरठ।
3. अमन पुत्र शहजाद निवासी गली नं0 22
आपराधिक इतिहास का विवरणः-
अभियुक्त खुशहाल पुत्र नफीस उपरोक्त
1. मु0अ0स0 537/19 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना नौचन्दी मेरठ
2. मु0अ0स0 539/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नौचन्दी मेरठ
3. मु0अ0स0 402/20 धारा 323/504/307 भा0द0वि0 थाना लिसाडीगेट मेरठ
4.मु0अ0स0 1080/19 धारा 147/148/149/186/188/307/323/337/341/353/427/436/504/120 बी भा0द0वि0 = लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम एवं 7 सीएलए एक्ट थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
5. मु0अ0स0 1647/18 धारा 308/504/506/323भा0द0वि0 थाना लिसाडी गेट मेरठ ।
6. मु0अ0स0 55/12 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना नौचन्दी मेरठ ।
7. मु0अ0स0 60/12 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 थाना नौचन्दी मेरठ ।
8. मु0अ0स0 115/22 धारा 392/411/413/120 बी0 भा0द0वि0 थाना नौचन्दी मेरठ ।
9. मु0अ0स0 120/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नौचन्दी मेरठ ।
अभियुक्त रिजवान उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0 115/22 धारा 392/411/413/120 बी0 भादवि थाना नौचन्दी मेरठ ।
2. मु0अ0स0 119/22 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना नौचन्दी मेरठ ।
अभियुक्त अमन उपरोक्तः-
1. मु0अ0स0 548/20 धारा 452/323/354 ख /504/506 भा0द0वि0 थाना लिसाडीगेट मेरठ ।
2. मु0अ0स0 115/22 धारा 392/411/413/120 बी0 भा0द0वि0 थाना नौचन्दी मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. एक अदद मोबाइल वीवो वीई 20 जी आसमानी रंग, 12500/- रुपये नगद सम्बन्धित मु0अ0स0 115/22 धारा 392/411/413/120 बी भादवि ।
2. 1500/- रुपये नगद सम्बन्धित मु0अ0स0 55/22 धारा 457/380/411 भादवि ।
3. एक पीली धातु की चेन, दो पीली धातु की नाक की लौंग, एक जोडी सफेद धातु की पाजेब, सफेद धातु के छल्ले/चुटकी सम्बन्धित मु0अ0स0 60/22 धारा 457/380/411 भादवि ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार सिहं थाना नौचन्दी मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री मनेश कुमार शर्मा थाना नौचन्दी मेरठ ।
3. सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिंह।
4. उ0नि0 लोकेश अग्नीहोत्री सर्विलांस सैल ।
5. उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार गौतम थाना नौचन्दी मेरठ ।
6. उ0नि0 श्री रुद्रप्रताप सिहं थाना नौचन्दी मेरठ ।
7. उ0नि0 श्री हरवीर सिहं थाना नौचन्दी मेरठ ।
8. है0का0 1214 वीरपाल सिहं थाना नौचन्दी मेरठ ।
9. है0का0 46 शहनवाज सर्विलांस सैल ।
10. है0का0 1003 मनोज शर्मा सर्विलांस सैल ।
11. है0का0 1163 नरेन्द्र कुमार सर्विलांस सैल ।
12. का0 551 सन्तरपाल सर्विलांस सैल ।
13. का0 244 अमित कुमार सर्विलांस सैल ।
14. का0 1157 दीपक सर्विलांस सैल ।
15. का0 431 राहुल कुमार सर्विलांस सैल ।
16. का0 मनवीर सर्विलांस सैल ।
17. का0 आकाश चौधरी सर्विलांस सैल ।
18. का0 1407 प्रवेन्द्र सिहं थाना नौचन्दी मेरठ ।
19. का0 3113 सौरभ शर्मा थाना नौचन्दी मेरठ ।
20. का0 99 प्रकाश कुमार थाना नौचन्दी मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें