सोमवार, 18 अप्रैल 2022

प्रदेश में कोविड संक्रमण की दर में लगातार बढ़ रही है। चार दिन में संक्रमण की दर में 0.09 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। रविवार को 135 नए कोरोना मरीज मिले हैं। हालांकि, 31 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में आठ दिन बाद एक मरीज की मौत हुई है।
कोविड को लेकर गौतमबुद्धनगर में विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।एनसीआर के सभी जिलों के संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग के भी निर्देश हैं।प्रदेश में सर्वाधिक 76 संक्रमित गौतमबुद्धनगर में मिले हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 33, लखनऊ में 7 और कानपुर नगर में 5 मरीज मिले हैं, इनमें से चार एक ही परिवार के हैं।
एक टिप्पणी भेजें