रविवार, 17 अप्रैल 2022


*अलीगढ़ से गाजियाबाद का सफर होगा और आसान, अब 6 लेन का होगा NH 91, सिंगापुर की क्यूब हाईवे कंपनी करेगी कायाकल्प*
गाजियाबाद के लालकुआं से अलीगढ़ बाईपास तक एनएच- 91 का कायाकल्प होगा, जिसके बाद यहां वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे, क्योंकि सिंगापुर की क्यूब हाईवे कंपनी टेकओवर कर इसे सिक्स लेन बनाएगी।वर्ष 2011 में एनएचएआई ने लाल कुआं गाजियाबाद से अलीगढ़ तक एनएच 91 को फोरलेन बनाया था, जिसके बाद 24 जून 2015 से इस हाईवे पर वाहनों से टोल वसूली शुरू हो गई थी।
एनएचएआई ने आगरा की कंपनी पीएनसी, कोलकाता की श्रेई तथा सऊदी की गलफार को हैंड ओवर कर दिया था, तभी से तीनों कंपनियां इस हाईवे की देखरेख कर रही थीं, लेकिन अब सिंगापुर की कंपनी क्यूब हाईवे अगले 15 दिन में इसे टेकओवर कर लेगी, जिसके बाद यह हाईवे सिक्स लेन का हो जाएगा। इसके बाद गाजियाबाद से अलीगढ़ तक का सफर आसान हो जाएगा। इस हाईवे पर वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे।लुहारली टोल मैनेजर बजरंग सैनी ने बताया कि लाल कुआं गाजियाबाद से लेकर अलीगढ़ बाईपास तक 106 किलोमीटर हाईवे को क्यूब हाईवे सिंगापुर की कंपनी अगले 15 दिन में टेकओवर कर लेगी।
एक टिप्पणी भेजें