बुधवार, 20 अप्रैल 2022

मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान ये तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन धड़ाम हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 703 अंक या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 56,463 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 215 अंक या 1.25 फीसदी फिसलकर 16,958 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार बीते दिन की भारी गिरावट से उबरते हुए हरे निशान पर खुला था। बीएसई का सेंसेक्स 269 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 57,436 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 93 अंक या 0.54 फीसदी की उछाल के साथ 17,266 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। बाजार की शुरुआत के साथ लगभग 1687 शेयरों में तेजी, 328 शेयरों में गिरावट आई थी, जबकि 65 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें