सोमवार, 18 अप्रैल 2022

अलीगढ़ में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में बिजली विभाग के कर्मचारी कल जुटे रहे। बिजली कार्य में मरम्मत के कारण रविवार को भी गई क्षेत्रों में शटडाउन लेकर काम किया गया। जिसकी बदौलत शहर और देहात के उपभोक्ताओं को भारी परेशानीका सामना करना पड़ा।रेलवे रोड से लेकर शहर में कई जगह पेड़ और टहनियां गिरने से बिजली बाधित रही। सुबह से खिली तेज धूप ने सभी को परेशान किया,चिलचिलाती धूप शरीर को जला देने वाली रही। वहीं तेज धूप के बीच बिजली कटौती बेहद परेशान किया। रविवार को भी बिजली की मरम्मत के लिए कई जगहों पर शटडाउन लेना पड़ा।
जिसके कारण बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। शहरी क्षेत्र में दो से तीन घंटे तक बिजली पूरी तरह से ठप रही। वहीं देहात में पूरे दिन बिजली आंख मिचौनी का खेल करती रही। बारहद्वारी बिजली घर, सारसौल, गूलर रोड, सासनी गेट, घंटाघर, जमालपुर, जलालपुर, हाथरस अड्डा, आईटीआई रोड, गांधी पार्क, धनीपुर, क्वार्सी, विक्रम कालोनी, स्वर्ण जयंती नगर सब स्टेशनों से हो रही बिजली आपूर्ति बाधित रही। दिन में दुकानदारों को भी इनवर्टर लाइटों और बैटरी लाइटों के साथ काम चलाना पड़ा। देर शाम तक तक बिजली विभाग सप्लाई को सुचारू कर पाया। एसई राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि पेड़ और तार गिरने कारण कई जगह बिजली बाधित रही है। अब बिजली को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें