मंगलवार, 19 अप्रैल 2022

अलीगढ़ खुले में गुमटी बनाकर शराब पीने की सूचना पर एसएसपी अलीगढ़ ने लिया संज्ञान, सीओ तृतीय को भेजकर अवैध गुमटी को ढहाया गया,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा ऑपरेशन आवारा के तहत संज्ञान लेते हुए तत्काल क्षेत्राधिकारी तृतीय श्वेताभ पांडेय को निर्देशित किया गया, जिसमें क्रम में क्षेत्राधिकारी तृतीय मय फोर्स के छर्रा अड्डा ओवर ब्रिज के पास गंदा
कुआ थाना सिविल लाइन पर खुले में बनी गुमटी पर तत्काल बुलडोजर चलवाकर ढहाया गया, लोगों द्वारा उपरोक्त सार्वजनिक स्थल पर गुमटी के अन्दर बैठकर अनाधिकृत रूप से शराब पी जाती थी । खुले में शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृतकरने के निर्देश दिये गये हैं ।एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ऑपरेशन-आवारा के तहत प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें