क्षेत्राधिकारी किठौर जनपद मेरठ के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ग्राम नगलामल में दिनाँक 29/30-9.2022 को हुई डकैती में वाछिंत चल रहे अभियुक्त कृष्ण उर्फ पूजा पुत्र कृपाल व अजीत पुत्र जंगी निवासीगण हैदरनगर थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड केा थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा बस अड्डा कस्वा खरखौदा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना मुण्डाली पर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का का नाम पता-
1. कृष्ण उर्फ पूजा पुत्र कृपाल निवासी हैदर नगर थाना कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड ।
2. अजीत पुत्र जंगी निवासी हैदर नगर थाना कोतवाली हापुड नगर जनपद हापुड ।
बरामदगी का विवरणः-
1. कृष्ण उर्फ पूजा उपरोक्त से डकैती के 1150/- रुपये ।
2. अजीत उपरोक्त से डकैती के 1250/- रुपये ।
गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम -
1- प्रभारी निरीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह बिसारे थाना मुण्डाली मेरठ ।
2- उ0नि0 श्री अखिलेश कुमार थाना मुण्डाली मेरठ ।
4- है0का0 99 पुष्पेन्द्र यादव थाना मुण्डाली मेरठ ।
5- का0 2248 सौरभ पवांर थाना मुण्डाली मेरठ ।
6- का0 3335 कन्हैया थाना मुण्डाली मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें