शनिवार, 26 नवंबर 2022

मेरठ में बृहस्पतिवार रात कारोबारी से लुटेरों ने पहले साइड मांगी और फिर मारपीट कर 60 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि वो घर का सामान लेने निकला था। तभी उसके साथ लूट हो गई। पीड़ित कारोबारी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है।मामला मेरठ नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डा का है। जहां कोतवाली थाना क्षेत्र तोपचीवाड़ा निवासी कारोबारी बुजुर्ग प्रकाशचंद गुप्ता उम्र 55 वर्ष घर का सामान लेने बाजार निकले थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें 3 युवक मिले। तीनों युवक बीच रास्ते लोगों को परेशान कर रहे थे। प्रकाश चंद गुप्ता ने युवकों को छेड़छाड़ करने से रोका तो युवकों ने कारोबारी का रास्ता रोक लिया। कारोबारी ने साइड मांगी तो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। बुरी तरह पीटा और उसके पास रखे 60 हजार रुपए भी लूट लिए।
युवकों ने कारोबारी को इतना पीटा कि पूरा शरीर लहूलुहान हो गया। कारोबारी के शोर मचाने पर एक आरोपी को भागते समय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।वही इंस्पेक्टर नौचंदी का कहना है कि मामला लूट से संबंधित नहीं है किसी बात को लेकर कारोबारी की रास्ते में खड़े तीन युवकों से कहासुनी हो गई थी, एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें