आज दिनांक 25.11.2022 को थाना दौराला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. सुधीर पुत्र ब्रहमपाल, 2. सुनील पुत्र ब्रहमपाल नि0गण ग्राम मटौर थाना दौराला मेरठ को ग्राम मटौर में मटौर कट पर नीम के पेड के नीचे से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से अवैध देशी शराब 40 अदद पव्वे फ्रूटीनूमा के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना दौराला पर मु0अ0स0 406/22 धारा 60 आब0 अधि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. सुधीर पुत्र ब्रहमपाल उम्र 28 वर्ष नि0 ग्राम मटौर थाना दौराला मेरठ ।
2. सुनील पुत्र ब्रहमपाल उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम मटौर थाना दौराला मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
40 पव्वे / फ्रूटी जैसे रेपर देशी शराब (दिलदार देशी शराब तीव्र मसालेदार मार्का) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री स्नेहप्रकाश, थाना-दौराला जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री विपिन कुमार, थाना-दौराला जनपद मेरठ ।
3. का0 1810 ओमवीर सिंह थाना दौराला जनपद मेरठ ।
4. का0 1564 अजीत कुमार थाना दौराला जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें