दलाई लामा का दौरा यहां चल रहा है। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहती है....चीन की एक संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी मिली है। स्केच बनवाकर मामले में जांच की जा रही है: हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया, बिहार pic.twitter.com/II93xoiKsG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2022
गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

बिहार: दलाई लामा की जासूसी के शक में गया में सुरक्षा एजेंसी एक संदिग्ध चीनी महिला की तलाश कर रही है। उस महिला का स्कैच जारी किया गया।
दलाई लामा का दौरा यहां चल रहा है। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता रहती है....चीन की एक संदिग्ध महिला के बारे में जानकारी मिली है। स्केच बनवाकर मामले में जांच की जा रही है: हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया, बिहार
एक टिप्पणी भेजें