सोमवार, 5 दिसंबर 2022


दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए दो-तीन पहिया वाहनों के भी होंगे ऑनलाइन चालान
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए अब दो और तीन पहिया वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाएगा। चार पहिया और भारी वाहनों की तरह इन वाहनों के भी अब ऑनलाइन चालान किए जाएंगे। इसके लिए यूपी गेट से भोजपुर के बीच 90 वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन सिस्टम कैमरे (वीआईडीएस) और 130 ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एएनपीआर) कैमरे और रसूलपुर सिकरोडा टोल प्लाजा पर 16 पीटीजेड (पैन, टिल्ट, जूम) कैमरे लगाए जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें