गुरुवार, 12 जनवरी 2023

थाना जानी पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड में चैकिंग के दौरान थाना जानी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 278/2022 धारा 379 भादवि में वांछित फुरकान उर्फ मिर्ची पुत्र यामीन नि0 अकबरपुर सुनहैडी थाना कैराना जनपद शामली को मुखबिर की सूचना पर जानी नहर पुल से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1. फुरकान उर्फ मिर्ची पुत्र यामीन नि0 अकबरपुर सुनहैडी थाना कैराना जनपद शामली ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 278/2022 धारा 379 भादवि थाना जानी मेरठ ।
गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 श्री गौरव तिवारी थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. है0का0 1081 राकेश यादव थाना जानी जनपद मेरठ ।
3. का0 3261 बृजेश सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें