- मेरठ:पति बोला पत्नी नही मिली तो कर लूंगा आत्महत्या, यह है पूरा मामला | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

मेरठ:पति बोला पत्नी नही मिली तो कर लूंगा आत्महत्या, यह है पूरा मामला

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने पर गाजियाबाद का रहने युवक पत्नी को लेने के लिए थाने पहुंच गया और थाने पहुंचकर बोला की मैं अपनी पत्नी नही मिली तो अपनी जान दे दूंगा,इतना सुनते ही पुलिस के हाथ पैर फूल गए लेकिन पुलिस ने उसे समझ बूझकर घर भेज दिया दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले युवक शादमान की शादी 12 साल पहले मेरठ की रहने वाली शबनम से हुई थी,लेकिन अक्सर दोनो बीच हमेशा कहासुनी होती रहती थी दोनो के परिवार बैठकर फैसला कर देते थे लेकिन हद तब पार हो गई जब पत्नी शबनम मामूली बात पर बिना कहे मायके चली आई और वापस ससुराल आने से इंकार कर दिया पति शादमान ने बताया की 8 दिन पहले उसकी पत्नी मामूली बात को लेकर घर छोड़कर चली आई और अब फैसला करने का दबाव बना रही है,, पति शादमान ने थाना लिसाड़ी गेट पहुंचकर रोते हुए कहा है की वह अपनी पत्नी को लेने आया है अगर पत्नी शबनम नही मिली तो आत्मादहा कर लूंगा इतना सुनते ही पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए किसी तरह पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर तहरीर लेकर पीड़ित युवक को घर भेज दिए है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search