बुधवार, 18 जनवरी 2023

आगरा: छात्रों ने नेशनल हाइवे पर लगाया जाम छात्रों ने लगाया हाइवे पर जाम। आज सीटेट का था एग्जाम, सर्वर डाउन बताए जाने पर नही हुआ एग्जाम, लेब नंबर 3 में सर्वर डाउन बताया गया। गुसाए छात्रों ने नेशनल हाइवे कर दिया है जाम। *छात्रों की मांग है* "एग्जाम कराए जाए।" बताइए शिक्षा विभाग की खस्ता हालत पर क्या कहा जाए, कभी पेपर लीक हो जाता है, तो कभी सर्वर डाउन? आगरा के बनस्थली कॉलेज में था एग्जाम।
एक टिप्पणी भेजें