- मेरठ:-सिरफिरे आशिक ने एकतरफा मोहब्बत में युवती के घर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं | दैनिक सच्चाईयाँ

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

मेरठ:-सिरफिरे आशिक ने एकतरफा मोहब्बत में युवती के घर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं

मेरठ में सिरफिरे आशिक ने एकतरफा मोहब्बत में युवती के घर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इतना ही नहीं युवती से जबरन शादी करने के लिए उसे घर से उठाने पहुंच गया। हालांकि सिरफिरे को युवती के अपहरण के मंसूबे में नाकामयाबी हाथ लगी। लेकिन वो इतने पर नहीं माना और युवती के घर से निकलते वक्त फायरिंग करते हुए भाग गया। मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। जहां एक सिरफिरा आशिक एकतरफा प्यार में युवती से शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र किदवई नगर निवासी युवती 2018 में हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान छात्रा की जिंदगी में पड़ोस का रहने वाला समद पुत्र यामीन विलेन बन कर आ गया। स्कूल आने जाने के दौरान छात्रा को परेशान करने लगा। बात हद से बढ़ी तो छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी। घर में कैद हो गई। उसके बाद भी आरोपी समद छात्रा को परेशान करने में लगा हुआ था। आरोपी समद ने हद तो पार तब कर दी जब आरोपी बुधवार की रात में पीड़िता के घर तमंचा लेकर पीड़िता को उठाने पहुंच गया। आरोपी सिरफिरा युवती को उठाने में नाकाम हुआ तो सरफिरे ने उसके मकान के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसके कारण छात्रा का पूरा परिवार दहशत में आ गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को जानकारी देने के बाद भी आरोपी तमंचा लेकर गली में ही घूमता रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पीड़िता का पूरा परिवार आरोपी की हरकत से दहशत में है। क्योंकि आरोपी जबरन छात्रा से शादी की जिद पर अड़ा है। शादी नहीं होने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search