- मेरठ:छात्र से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को पब्लिक ने पकड़ा,जमकर पीटा | दैनिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 14 जनवरी 2023

मेरठ:छात्र से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को पब्लिक ने पकड़ा,जमकर पीटा

मेरठ में सरे आम पॉलिटेक्निक के छात्र से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाश को पब्लिक ने पकड़ लिया। उन्होंने बदमाश की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। उसके पास से लूट का मोबाइल और अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है।ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भूमिया के पुल निवासी यशु चौहान रुड़की रोड स्थित नीलकंठ कॉलेज से पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार की देर शाम यशु अपने दोस्त करन के साथ सामान लेने बाजार आया था। दोनों दोस्त खरीदारी करने के बाद पैदल वापस घर जा रहे थे। तभी स्कूटी सवार बदमाश ने दुस्साहस दिखाते हुए यशु से मोबाइल लूट लिया। युवकों ने बदमाश का कुछ दूरी तक पीछा किया और शोर मचा दिया। इतने में पब्लिक इकट्ठा हो गई। पब्लिक ने दिल्ली रोड पर बदमाश को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हंगामा बढ़ने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को थाने लेकर आ गई। ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि आरोपी की पहचान देहली गेट थाना क्षेत्र निवासी सलमान के रूप में हुई है। उसके पास से लूट का मोबाइल और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। बदमाश से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली रोड पर रैपिड रेल का काम चल रहा है। जिस वजह से परतापुर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को बेगम पुल की तरफ निकाला जाता है। इसी वजह से अक्सर दिल्ली रोड पर जाम रहता है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश स्कूटी से दिल्ली रोड की ओर जा रहा था। लेकिन वह जाम में फंस गया। जिस वजह से पकड़ा गया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search