- मेरठ:-ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करके भाग रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 15 जनवरी 2023

मेरठ:-ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करके भाग रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

किनौनी शुगर मिल से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करके भाग रहे दो आरोपियों को पुलिस ने हर्रा मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों आरोपियों के पास से चोरी बरामद की गई ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद हुई है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात किनौनी शुगर मिल से नीले रंग का है ट्राला और ट्रैक्टर महिंद्रा लाल रंग को चोरों ने चुरा लिया था। जिसे चोरी करके आरोपी हर्रा मोड से ओर से होते हुए बड़ोत की ओर जा रहे थे।पुलिस ने संदिग्ध होने पर रोककर चेकिंग की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजेंद्र और जिंदर पुत्र ब्रजपाल उर्फ वीरजा गांव अरसाना थाना झिंझाना शामली जबकि दूसरे ने राधेश्याम पुत्र नाहर सिंह गांव बरौली थाना बड़ोत जिला बागपत बताया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी गया ट्रैक्टर-ट्रॉला पुलिस ने बरामद कर लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया। इस तरह से पुलिस की तत्परता से कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉला को बरामद कर दिखाया। इसलिए कल अफसरों ने पुलिस की प्रशंसा की है।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search