शनिवार, 28 जनवरी 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन फैंस के साथ अपने वीडियो और फोटो शेयर करती है। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। इस वीडियो में उर्वशी व्हाइट ड्रेस में स्विमिंग पूल के सामने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उर्वशी के इस लुक की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
उर्वशी ने साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या' में एक आइटम सॉन्ग बॉस पार्टी से धमाल मचा दिया है। उर्वशी ने एक आइटम नंबर करने के करोड़ों रुपए फीस चार्ज की है। उन्होंने तीन मिनट के गाने में डांस करने के लिए 2 करोड़ रुपए की भारी भरकम फीस ली। इस फिल्म ने सिर्फ दस दिनों के अंदर ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही फिल्म 'दिल है ग्रे' में दिखाई देंगी।
उर्वशी रौतेला आए दिन क्रिकेटर ऋषभ पंत की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कुछ दिन पहले ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के समय उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने उन्हें काफी सुर्खियों में बनाए रखा था। कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा।
एक टिप्पणी भेजें