गुरुवार, 12 जनवरी 2023

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अपराध पर पुलिस का शिकंजा कसता देख एक हिस्ट्रीशीटर हाथ जोड़कर शहर कोतवाली में दाखिल हुआ। जिसने अपराध नहीं करने की कसम खाई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हर बुधवार को उपस्थिति दर्ज कराने की हिदायत दी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव टिक्कोपुर का रहने वाला सावेज पुत्र जाहिद हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ करीब 12 केस दर्ज हैं। इस हिस्ट्रीशीटर कुछ महीने पहले ही चोरी के मामले में जेल भेजा गया था। फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आया।हिस्ट्रीशीटर के घर मंगलवार को पुलिस ने दबिश दी थी, जिसके चलते बुधवार को सावेज हाथ जोड़ते हुए थाने में पहुंचा। हिस्ट्रीशीटर ने कोतवाल नरेंद्र गौड़ के समक्ष अपराध या चोरी नहीं करने की कसम खाई। हिस्ट्रीशीटर का कहना था कि वह अब मजदूरी कर लेगा लेकिन अपराध नहीं करेगा।
एक टिप्पणी भेजें