सोमवार, 20 फ़रवरी 2023


थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा फर्जी दस्ताबेज पर गाडी फाईनेन्स कराकर स्वयं गाडी चोरी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 गाडी बरामद
थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिजली बम्बा बाईपास से थाना ब्रहमपुरी पर पंजीकृत मु0अ0स0 54/23 धारा 420/406/120 बी भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. सचिन यादव उर्फ दिव्यानन्द यादव पुत्र सम्पूर्णानन्द यादव नि0 ग्राम मढियाधीर पोस्ट बारवाह बाजार थाना रामकोला जिला कुशीनगर 2. प्रणय पुन्ज शुक्ला उर्फ रोशन शुक्ला पुत्र उमेश चन्द्र शुक्ला नि0 ग्राम सिधवा स्थान पोस्ट पडरौना थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त अभियुक्तो की निशादेही पर 03 वाहन बिना नम्बर 1. स्विफ्ट डिजायर का चेंचिस न0 MBHCZFB3SMF112207 व इन्जन न0 K12NP4014491 2. हुंडई वर्ना चेचिस नं0 MAL3841FLMM290051 व इन्जन न0 D4FAMM339815 3. स्विफ्ट डिजायर का चैसिस नम्बर इन्जन नम्बर चैक किया गया तो चैसिस न0 MA3FJEB1S00804285 व इन्जन न0 D13A2658849 बरामद की गयी ।
दिनांक 17.02.23 को थाना ब्रहमपुरी पुलिस के द्वारा अभि0 1. दिलीप कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी 224 ए साकेत गोल मार्केट थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ 2. गौरव मल्ल उर्फ अनुज मल्ल पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी कंठी पट्टी थाना बघौचघाट जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 04 अदद वाहन (1) URBAN CRUISER का चेंचिस न0- MA3PYGJ1SMF794410 (2) ERTIGA चेचिस नं0- MA3BNC72SNF499473 (3) SWIFT DZIRE का चेचिस नं0- MBHCZFB35NB223828 व रजिस्ट्रेशन नं0 UP 37 R 3525 (4) ERTIGA चेचिस नं0- MA3BNC22SLA222083 बरामद किये गये थे ।
जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 54/22 धारा 420/406/411/414/120 बी भादवि पंजीकृत हुआ था । गिरफ्तार अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी है । मा0न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
(1) सचिन यादव उर्फ दिव्यानन्द यादव पुत्र सम्पूर्णानन्द यादव नि0 ग्राम मढियाधीर पोस्ट बारवाह बाजार थाना रामकोला जिला कुशीनगर ।
(2) प्रणय पुन्ज शुक्ला उर्फ रोशन शुक्ला पुत्र उमेश चन्द्र शुक्ला नि0 ग्राम सिधवा स्थान पोस्ट पडरौना थाना कोतवाली पडरौना जिला कुशीनगर ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0 54/23 धारा 420/406/120बी भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
बरामदगी का विवरण -
(1) स्विफ्ट डिजायर का चेंचिस न0 MBHCZFB3SMF112207 व इन्जन न0 K12NP4014491
(2) हुंडई वर्ना चेचिस नं0- MAL3841FLMM290051, इन्जन न0 D4FAMM339815
(3) स्विफ्ट डिजायर का चैसिस नम्बर इन्जन नम्बर चैक किया गया तो चैसिस न0 MA3FJEB1S00804285 व इन्जन न0 D13A2658849 ।
गिरफ्तार करने वाली टीम -
1- प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
2- उ0नि0 गौरव सिंह थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
3- का0 1603 मुनेन्द्र भाटी थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
4- का0 1750 विनोद कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ
एक टिप्पणी भेजें