- धर्मशाला मे 10वीं पास शातिर ने यू ट्यूब से सीख ठगी में हासिल की महारत | दैनिक सच्चाईयाँ

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

धर्मशाला मे 10वीं पास शातिर ने यू ट्यूब से सीख ठगी में हासिल की महारत

बंगलूरू निवासी 24 साल के 10वीं पास शातिर ने यूट्यूब से वीडियो देखकर ठगी में महारत हासिल कर ली। पहले डोरमेट्री में रुकना और फिर वहां पर रुके अन्य लोगों से दोस्ती बढ़ाना, उसके बाद उनके कीमती सामान पर हाथ साफ करना इसका पेशा बन चुका था। शातिर नेपाल, चेन्नई, कर्नाटक, श्रीनगर और हिमाचल सहित कई अन्य राज्यों में चोरी और ठगी की 10 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। जानकारी के अनुसार चोरी के आरोप में मैक्लोडगंज पुलिस थाना की टीम की ओर से पकड़े गए अजय ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया है कि वह इससे पहले भी 10 से 11 ठगी के मामलों को अंजाम दे चुका है। खुद वह दसवीं पास है, लेकिन यूट्यूब देख कर वह आईटी एक्सपर्ट बन चुका है। मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य उपकरणों में किस डिवाइस को निकालने से वह उनके मालिकों की पहुंच से दूर हो सकता है, इसके बारे में सब जान चुका है। पूछताछ में अजय ने खुलासा किया है कि उसने कई अन्य शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। वह जब भी किसी शहर में जाता था, वहां पर केवल डोरमेट्री में ही ठहरता था। गौरतलब है कि मैक्लोडगंज पुलिस ने दिल्ली से आरोपी अजय को कर्नाटक निवासी साई चरण का मोबाइल, पर्स और मोबाइल से ऑनलाइन 1.80 लाख रुपये की ट्रांजेक्शन अपने खाते में करने के आरोप में पकड़ा था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। इस रिमांड के दौरान आरोपी अजय ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किए हैं। वहीं पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search