बुधवार, 15 फ़रवरी 2023


मेरठ 15 फरवरी, जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने कानपुर जनपद के मंडोली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया
मेरठ 15 फरवरी, जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने कानपुर जनपद के मंडोली गांव में
अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी की दिल दहलाने वाली मौत के विरोध में जिलाधिकारी
कार्यालय पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर इस
कांड के दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर, पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद
करने की मांग की। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष
जाहिद अंसारी ने किया।
प्रदर्शन में धूम सिंह गुर्जर, चौधरी समसुद्दीन,मतीन रजी, महेंद्र गुर्जर, परविंदर
ईशु, सलीम पठान, विजय शर्मा एडवोकेट ,युसूफ अंसारी खिर्वा,सरफराज अंसारी, पीयूष
रस्तोगी, रीना शर्मा, मनोज कुराली, के0डी0 शर्मा, अनिल प्रेमी ,आदेश शर्मा, राम
सिंह, सुमित विकल, आस मोहम्मद,हसमुद्दीन गाजी, सुएब साबरी, सरफराज अंसारी आदि
उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें