- दो स्प्लेंडर प्लस बाइकों की भिड़ंत में तीन की मौत आफताब अहमद बिजनौर जिला बिजनौर मे 25 फरवरी को समय करीब 10.45 बजे थाना बढापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूरपुर अरब में गगन ईंट भट्ठे के सामने स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल पर सवार शाहरुख इस्लाम (22 वर्ष) पुत्र नफीस,नफीस (48 वर्ष) पुत्र हमीद (दोनो पिता-पुत्र निवासीगण सादातपुरगढी थाना बढापुर जनपद बिजनौर व दूसरी स्पलैन्डर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार तहसीम (42 वर्ष) पुत्र इब्राहिम सलीम (35 वर्ष) पुत्र यामीन निवासीगण ग्राम नारायणपुर मंडावली जनपद बिजनौर की आमने-सामने से टक्कर हो गयी दुर्घटना में 1.शाहरुख इस्लाम, 2.नफीस व 3.तहसीम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा सलीम गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं घायल को सीएचसी, नगीना में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे हायर सेन्टर के लिये रेफर किया गया परिजनों को सूचित कर दिया गया | दैनिक सच्चाईयाँ

रविवार, 26 फ़रवरी 2023

दो स्प्लेंडर प्लस बाइकों की भिड़ंत में तीन की मौत आफताब अहमद बिजनौर जिला बिजनौर मे 25 फरवरी को समय करीब 10.45 बजे थाना बढापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूरपुर अरब में गगन ईंट भट्ठे के सामने स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल पर सवार शाहरुख इस्लाम (22 वर्ष) पुत्र नफीस,नफीस (48 वर्ष) पुत्र हमीद (दोनो पिता-पुत्र निवासीगण सादातपुरगढी थाना बढापुर जनपद बिजनौर व दूसरी स्पलैन्डर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार तहसीम (42 वर्ष) पुत्र इब्राहिम सलीम (35 वर्ष) पुत्र यामीन निवासीगण ग्राम नारायणपुर मंडावली जनपद बिजनौर की आमने-सामने से टक्कर हो गयी दुर्घटना में 1.शाहरुख इस्लाम, 2.नफीस व 3.तहसीम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा सलीम गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं घायल को सीएचसी, नगीना में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे हायर सेन्टर के लिये रेफर किया गया परिजनों को सूचित कर दिया गया

जिला बिजनौर मे 25 फरवरी को समय करीब 10.45 बजे थाना बढापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नूरपुर अरब में गगन ईंट भट्ठे के सामने स्पलेन्डर प्लस मोटरसाईकिल पर सवार शाहरुख इस्लाम (22 वर्ष) पुत्र नफीस,नफीस (48 वर्ष) पुत्र हमीद (दोनो पिता-पुत्र निवासीगण सादातपुरगढी थाना बढापुर जनपद बिजनौर व दूसरी स्पलैन्डर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार तहसीम (42 वर्ष) पुत्र इब्राहिम सलीम (35 वर्ष) पुत्र यामीन निवासीगण ग्राम नारायणपुर मंडावली जनपद बिजनौर की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। दुर्घटना में 1.शाहरुख इस्लाम, 2.नफीस व 3.तहसीम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा सलीम गम्भीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया एवं घायल को सीएचसी, नगीना में भर्ती कराया गया जहाँ से उसे हायर सेन्टर के लिये रेफर किया गया परिजनों को सूचित कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search