रविवार, 19 फ़रवरी 2023

रज्जन सरोज पुत्र राम सुफल के निर्माण कों जबरन ढहा रहें है राम सजीवन व सजनलाल सुतगण रामफेर सरोज।
पूर्व निर्मित मकान कि जगह पर हो रहें निर्माण की जबरन ईट उखाड़ कर फेंक रहें है सरहंग पडोसी।
पीड़ित परिवार दबंगों के आगे गिड़गिड़ा रहा है फिर भी ढहा रहें है अर्धनिर्मित रसोई घर।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे बड़ी संख्या मे एकजुट पडोसी सरहंगई के बल पर गिरा रहें है निर्माण।
पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस कों देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही न होने से मायूस है पीड़ित परिवार।
घटना के बाबत कोई ठोस कार्यवाही न होने पर किसी भी वक्त हो सकता है दोनों पक्षों मे ख़ूनी संघर्ष।
पूरा मामला संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के किंधौली ग्रामसभा का।
एक टिप्पणी भेजें