मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

सहारनपुर : स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मोहल्ला आली आहंग्रान में बन रही सीसी सड़क को पार्षद इमरान सैफी स्वम खड़े रहकर अपने सामने निर्माण कराया और निर्माण की गुणवत्ता को परखा - सड़क के निर्माण के दौरान पार्षद इमरान सैफी क्षेत्रवासियों के साथ खड़े रहकर सड़क का निर्माण कराया -
इस अवसर पर शाहनवाज मिर्ची, खालिद, नसीम उस्ताद ,इकबाल मिर्ची, भाई नसीम, रिजवान साबरी ,दिलदार, साजिद मिर्ची ,अनवर खान नूर अहमद ,नौशाद खान ,राशिद शमशी ,डॉक्टर नसीम सहारनपुर, अब्दुल कलाम, फिरोज खान, अकील सैफी, सज्जाद खान, अब्दुल गफ्फार ,राव कलीम, शोएब खान ,जमीर खान ,बरकत अली खान, मसरूर राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहे!!
एक टिप्पणी भेजें