बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि देश की जीडीपी में उत्तर प्रदेश का योगदान 8 प्रतिशत से अधिक का हैं।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने साल 2023-24 के लिए 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार-2 के दूसरे आम बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा, युवा, रोजगार, एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया।
उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट भाषण की शुरुआत शायराना अंदाज में की। उन्होंने कहा, 'योगी जी का बजट बना है, यूपी की खुशहाली का। ये अदभूत रंगीन करेगा, आने वाली होली को। उन्होंने आगे कहा, 'सुधर गई कानून व्यवस्था, उद्योगों की अलख जगी यूपी बना ग्रोथ इंजन, इस सब पहली दफा समझ, फकत किनारे बैठे-बैठे लहरों से मत सवाल कर डूब के खुद गहरे पानी मे पानी का फलसफा समझ।
एक टिप्पणी भेजें