- चौरासी मंदिर मतबल है मान्यताओ के अनुसार आत्मा की यात्रा 84 लाख विभिन्न योनियो से गुजरती है | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

चौरासी मंदिर मतबल है मान्यताओ के अनुसार आत्मा की यात्रा 84 लाख विभिन्न योनियो से गुजरती है

यह मंदिर हिमांचल प्रदेशके चंबा जिले में भरमौर की खूबसूरत भूमि पर सिथत है मंदिर लगभग 1400 वर्ष पुराना माना जाता है मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और मंदिर परिसर में परिधि के चारो और चौरासी मंदिर शामिल है चौरासी शब्द का अर्थ भारत में 84 मानते हैं कि मान्यताऔ के अनुसार आत्मा की यात्रा 84 लाख विभिन्न योनियोसे होकर गुजरती है स्थानिय लौंगो का मानना है कि इस मंदिर की भक्ति उन्हे अध्यात्मि विकास में मदद करेगी और जन्म और मृत्यु के चक्र से भी बचाएगी, इस अवस्था को मोक्ष या आत्म ज्ञान के रूप में माना जाता है You can also contact us on WhatsApp to get header ads placed and also book classified ads by visiting our main office. और भरमौर एक ऐसी जगह है जहाँ देखने के लिए प्राकृतिक सुंदरता है मंदिर परिसर 84 मंदिर से प्रत्येक 84 महा सिद्धों को समर्पित है इन योगियों को आरोही स्वामी के रूप में जाना जाता है जिन्होंने ज्ञान प्राप्त करने के लिए योग के अभ्यास को सिद्ध किया है भूमि तीर्थयात्रियों द्वारा पवित्र माना जाता है

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...