शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

भूमाफियाओं व पुलिस की सांठ-गांठ पर बिहार हाइकोर्ट के जज ने निकाली पुलिस की हेकड़ी, पीड़ित को दिया इंसाफ
मेरठ- पुलिस व भूमाफियाओं की सांठगांठ यूं तो जगज़ाहिर है, ऐसे कई प्रकरण आये दिन प्रकाश में आते रहते हैं और पीड़ित इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खाकर चुप बैठ जाता है। इसी बात का फायदा उठाते हुए भूमाफियाओं के पास इलाके के दरोगा व थानेदारों से सेटिंग कर बरसो से रह रहे लोगों से बिना न्यायिक प्रक्रिया अपनाये सांठगांठ कर्ता पुलिस कर्मियों से धौंस दिखाकर या झूठे मुकदमों में फसाने की धमकी देकर मकानों व ज़मीनों को खाली कराने का गोरखधंधा ज़ोरों पर है।
जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब वह पुलिस से मदद की गुहार लगाने जाते हैं तो या तो पुलिस उन्हें इधर से उधर घुमा देती है या भूमाफियाओं से मिलीभगत के चलते पीड़ित को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर कर देती है। अब ऐसे में कोई व्यक्ति करें तो क्या करें...? लेकिन अब लोगों की इस समस्या को देखते हुए बिहार के हाइकोर्ट जज ने पुलिस को फटकार लगाई और इस तरह भूमाफियाओं से सांठगांठ ना करने की चेतावनी भी दी। साथ ही उन्होंने पीड़ित को इंसाफ भी दिलाया।
न्यायालय के इस कदम से जहां एक ओर पब्लिक में जागृति पैदा होगी तो वहीं दूसरी ओर न्यायपालिका के प्रति विश्वास व सम्मान और बढ़ेगा।
एक टिप्पणी भेजें