गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

क्षेत्राधिकारी सरधना के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना जानी मेरठ के नेतृत्व मे चैकिग व गस्त के दौरान पस्तरा रोड आम के बाग के पास से अभियुक्त जाबिर पुत्र फरजन्दा निवासी वार्ड संख्या 14 कस्बा सिवाल खास थाना जानी जनपद मेरठ को यूरिया मिलाकर अपमिश्रित शराब तैयार कर बेचते समय गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से 16 लीटर अवैध शराब के साथ 500 ग्राम यूरिया बरामद किया गया है । अभियुक्त के विरुद्व थाना हाजा पर मु0अ0स0 48/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 272/273 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1.जाबिर पुत्र फरजन्दा निवासी वार्ड संख्या 14 कस्बा सिवाल खास थाना जानी, मेरठ ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम -
1. थानाध्यक्ष श्री राजेश काम्बोज थाना जानी, जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री प्रशान्त चौधरी थाना जानी, जनपद मेरठ ।
3. का0 2391 राहुल कुमार थाना जानी, जनपद मेरठ ।
4. का0 1815 संजीव पायल थाना जानी, जनपद मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें