रविवार, 26 फ़रवरी 2023

घटना में शामिल एक शूटर को अतीक़ अहमद का बेटा मो. असद अहमद बताया गया,
हाथ मे पिस्टल लिए नौजवान शूटर को असद बताया गया,
सफेद रंग की शर्ट में दिखे शूटर को अतीक़ का करीबी प्रोपर्टी डीलर गुड्डू मुस्लिम बताया गया,
गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज के राजरूपपुर का है रहने वाला,
तीसरे शूटर को अरमान बताया गया जिसकी सिविल लाइंस में कबाब पराठे की दुकान है,
अरमान और गुड्डू मुस्लिम अतीक़ अहमद के हैं बेहद करीबी,
उमेश पाल की पत्नी की तरफ से
उमेश की हत्या में दर्ज कराई गई एफआईआर में गुड्डू मुस्लिम और अतीक़ का बेटा है नामजद,
उमेश पाल की मां ने भी अपने बयान में अतीक़ के बेटे के गोली चलाने की बात कही,
हालांकि वाइरल तस्वीरों की पुलिस ने नहीं की है पुष्टि ।
एक टिप्पणी भेजें