शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
कोसीकलां से गोवर्धन गई बारात में पालई एवम हरीपुरा के 8 - 10 दबंगों ने मंडप के पास दूल्हे के 2 भाइयों को चाकू मार मार कर मरणासन्न कर दिया।
सभी हाथों में लाठी डंडे, चाकू, मोटरसाइकिल की चैन आदि लेकर आए और सभी बारातियों को एक तरफ से पीटना शुरू कर दिया। अंधाधुंध लाठियां बरसाईं जा रहीं थीं। लगभग 6 बराती घायल हो गए, उनके सामने कोई नहीं आ रहा था।
सभी को एक तरफ से मारते पीटते जा रहे थे।
दूल्हे के दो भाइयों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनको चाकुओं से गोद दिया।
जो बोला उसी को ठोका ...
अधमरा करने के बाद धमकी देते हुए खुलेआम चले गए।
पुलिस को फोन किया ... आई और 3 मिनट में वापस चली गई कुछ नहीं किया ,
मंडप के पास खून ही खून फैला पड़ा था। उसको भी पुलिस ने नहीं देखा।
पुलिस के बैरंग जाने के बाद दबंगों के हौसले और बुलंद हो गए 3 बारातियों को वहीं से अपहरण करके ले गए और खेतों में उनके कपड़े उतार कर बहुत बुरी तरह मारपीट करके अधमरा करके उनके कपड़ों से ही उनको बांध करके खेतों में पटक कर चले गए।
रात्रि 2:00 बजे जाकर मुश्किल से रिपोर्ट दर्ज हुई है।
एक भाई प्रमोद को मथुरा ले गए वहां से उसे आगरा रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
दूसरे भाई को सांगवान हॉस्पिटल गोवर्धन में भर्ती कराया जहां से उसे सांगवान हॉस्पिटल कोसीकलां में भर्ती करवाया गया है।
एक टिप्पणी भेजें