शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

सूचना पर जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया। जीआरपी के हैडकांस्टेबल सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि राजगढ़ रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी की अज्ञात ट्रैन से एक जना रन हो गया है।
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया एवं शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ चिकित्सालय की सीएचसी में पहुंचाया। जहां मृतक के परिजन पहुंच गए। मृतक की पहचान ग्राम गोवर्धनपुरा टहला निवासी बलराम (22 वर्ष) पुत्र केदारप्रसाद सैन के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में ग्राम गोवर्धनपुरा निवासी मृतक के पिता केदारप्रसाद सैन ने रिर्पोट पेश कर बताया कि उनका लड़का बलराम करीब 2 साल से राजगढ़ में रहकर निजी विधालय व कॉलेजो में प्रवेश का कार्य करता था। जिसकी मृत्यु अज्ञात ट्रैन की चपेट में आ जाने से हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप जांच शुरू करदी है।
बाइट-सत्येंद्र कुमार हैडकांस्टेबल जीआरपी अलवर
एक टिप्पणी भेजें