शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023


मेरठ:थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहुल्लाह्पुर चौकी इंचार्ज नहीं मानते नियम और कानून,उजाड़ रहे लोगो का कारोबार
मेरठ यूं तो शहर के सभी थाना क्षेत्रों में प्राइवेट पार्किंग बनी हुई है और वह सुचारु रुप से चल भी रही है।इन प्राइवेट पार्किंग पर ना तो आज तक कोई नियम बना है और ना ही कहीं से लाइसेंस जारी किया जाता है।मगर थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहुल्लाह्पुर चौकी इंचार्ज इन प्राइवेट पार्किंग के लाइसेंस की मांग कर रहे है।
ऐसा ही एक मामला रहीस अहमद जोकि फतेहुल्लाह्पुर पानी की टंकी के पास पिछले 20 सालों से एक प्राइवेट पार्किंग चला रहे है।उनका कहना है कि उनसे अब क्षेत्र के चौकी इंचार्ज उनसे पार्किंग के लाइसेंस की मांग कर रहे हैं और ना दिखाने पर इस प्राइवेट पार्किंग को बंद कराने की धमकी दे रहे हैं।रहीस अहमद ने बताया कि वह अपनी प्राइवेट पार्किंग का लाइसेंस बनवाने के लिए सभी संबंधित विभाग व नगर निगम व पुलिस विभाग में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।
नगर निगम द्वारा बताया गया की इस तरह प्राइवेट पार्किंग चलाने के हेतु किसी भी प्रकार का कोई नियम विभाग द्वारा बनाया नहीं गया है और ना ही किसी तरह का कोई लाइसेंस इस संबंध में हमारे विभाग द्वारा जारी किया जाता है।रहीस अहमद द्वारा यह भी बताया गया की इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिनांक 23-1-23 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय को दिया गया है।
रहीस अहमद का कहना है कि वह इस पार्किंग को लगभग पिछले 20 वर्षों से चला रहे हैं और यही पार्किंग उनकी रोजी-रोटी का साधन है।पार्किंग बंद होने से वह बेरोजगार हो जाएंगे और उनका परिवार भूखा मरने लगेंगा।रहीस अहमद ने कहा की जहां एक और वह उनकी रोजी-रोटी का साधन हैं। वहीं दूसरी तरफ पार्किंग से आम जनता को भी काफ़ी फायदा पहुंचता है।इस पार्किंग के कारण जहां एक और लोगो के गाड़ी वाहन सुरक्षित रहते हैं वही वाहनों को सड़क पर खड़ा करने के कारण लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलती है।
एक टिप्पणी भेजें