सोमवार, 20 फ़रवरी 2023


नताशा स्टैनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वेलेंटाइन डे के मौके पर दोबारा शादी की थी,शादी के फोटोज के बाद दोनों ने अब हल्दी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं
नताशा स्टैनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने वेलेंटाइन डे के मौके पर दोबारा शादी की थी। शादी के फोटोज के बाद दोनों ने अब हल्दी सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हल्दी की इन तस्वीरों में दोनों काफी खूबसूरत लग रहे हैं। फोटोज में नताशा ने फ्लोरल आउटफिट पहना हुआ है वहीं, हार्दिक पिंक एंड व्हाइट कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
फोटोज में नताशा और हार्दिक के साथ उनके बेटे अगस्त्या भी शामिल हैं। तीनों एक साथ पोज करते हुए काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अगस्त्या पिता हार्दिक के साथ ट्विनिंग करते नजर आए।
नताशा और हार्दिक ने 30 मई, साल 2020 में गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी। अपनी शादी के तीन साल बाद दोनों ने रॉयल वेडिंग करने का फैसला लिया, जिसमें उन्होंने 14 फरवरी को क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी की और वहीं दूसरे दिन हिंदू धर्म को फॉलो किया।
नताशा और हार्दिक की शादी में कई क्रिकेटर जैसे दिनेश कार्तिक, उद्धव ठाकरे के बेटे तेजस , एक्टर जय भानुशाली, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी और केजीएफ स्टार यश शामिल हुए थे। सभी ने कपल को बधाइयां दीं ।
एक टिप्पणी भेजें