बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

तुर्की और सीरिया में आये जलजले से बेघर हुए लोगों के लिए क़तर ने भेजा पोर्टेबल घर, क़तर से पोर्टेबल घरो की पहली खेप तुर्की पहुँच चुकी है, ऐसे 10,000 मोबाइल घर हैं जिन्हे होटल के कमरे जैसा बनाया गया है, जिसमें 2 सिंगल बेड और कुर्सी मेज़ रखे हुए हैं।
ये वही घर है जो क़तर फीफा वर्ल्ड कप 2022 में हज़ारों से ज़्यादा की तादाद में तैयार किये गए थे
अब यही घर तुर्की और सीरिया में बेघर हुए लोगों के काम आएंगे।
अल्लाह क़तर के इस अमल को क़ुबूल फ़रमाए और परेशानो, बेघरों को घर नसीब फरमाए।
और ऐसे नैक काम में हम को आगे बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, पैसे से न तो उनके लिए दुआ तो हम कर ही सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें