बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

कानपुर मामले में एक्शन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
योगी जी ने कहा था अगर गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाया तो 'जवाबदेही' तय होगी? कानपुर में SDM, लेखपाल सस्पेंड, 40 पुलिस एवँ ज़िम्मेदार अधिकारियों पर F.I.R. दर्ज हुई।
महाराज जी एक्शन में नज़र आ रहे हैं कई दोषी रडार पर, गिरफ्तारी भी शुरू। सभी दोषी पुलिसकर्मी और अधिकारी भेजे जाएंगे जेल।। आखिरकार ये कैसे सरकारी कर्मचारी हैं, जो मुख्यमंत्री योगी जी के सख्त निर्देश की भी धज्जियां उड़ाते हैं? यह बेहद गंभीर स्थिति है. कानपुर देहात में प्रशासन और पुलिस की क्रूरता अमानवीय, हृदयविदारक एवं बेहद आपत्तिजनक है।
एक टिप्पणी भेजें