- उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लखनऊ से वाराणसी सीधे उड़ान की सुविधा सुलभ कराने के लिए सभी अनुसूचित घरेलू एयरलाइनों से इस दिशा में अनुकूल कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की है | सच्चाईयाँ न्यूज़

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लखनऊ से वाराणसी सीधे उड़ान की सुविधा सुलभ कराने के लिए सभी अनुसूचित घरेलू एयरलाइनों से इस दिशा में अनुकूल कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की है

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
 लखनऊ: 24 फरवरी, 2023
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लखनऊ से वाराणसी सीधे उड़ान की सुविधा सुलभ कराने के लिए सभी अनुसूचित घरेलू एयरलाइनों से इस दिशा में अनुकूल कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की है। एयरलाइनों द्वारा सीधी उड़ान सेवा शुरू कर देने से प्रतिदिन लाखों पर्यटकों, श्रद्धालुओं तथा यात्रियों को सुविधा उपलब्ध हो सकेेगी। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने 31 जनवरी, 2023 को मा0 ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखे गये अनुस्मारक पत्र में अनुरोध किया था कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ से वाराणसी के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। वायु मार्ग से कोई नियमित सुविधा न होने के कारण पर्यटकों तथा अन्य यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय जनता द्वारा भी लखनऊ से वाराणसी एवं वाराणसी से लखनऊ आने जाने को सुगम बनाने हेतु निरन्तर वायु सेवा की मांग की जाती रही है। इसको दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ से वाराणसी आवागमन के लिए सीधी उड़ान की सुविधा शुरू कराई जाये। केन्द्रीय विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 फरवरी, 2023 के पत्र के माध्यम से पर्यटन मंत्री को अवगत कराया है कि वाराणसी हवाई अड्डे से साप्ताहिक आगमन एवं प्रस्थान के लिए 322 उड़ाने अहमदाबाद, भुवनेश्वर, बंग्लौर, मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद तथा चेन्नई के लिए इंडिगो, एयरइंडिया, गोफस्र्ट, स्पाइसजेट तथा विस्तारा आदि एयरलाइन्स द्वारा संचालित की जाती है। इसी प्रकार लखनऊ से दुबई, बैंककाक, रियाद, शारजाह, जेद्दाह, दम्मम, मस्कट, दिल्ली, मुम्बई, देहरादून, गोरखपुर, बेग्लूर, हैदराबाद, चंडीगढ़, अमृतसर, अहमदाबाद, गोवा, जयपुर, पटना, रांची, कोलकाता, रायपुर, गोवाहाटी, चेन्नई, पुणे, नागपुर, इन्दौर, आगरा तथा प्रयागराज के लिए साप्ताहिक (आगमन तथा प्रस्थान) 458 उड़ाने फ्लाई दुबई, थाई एयर, सौंदिया एयरलाइंस, फ्लाइनास एयरलाइंस, सलाम एयरलाइंस, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एलायंस एयर, टाटा सिया एयरलाइंस, गो एयरलाइंस, इंटरग्लोब एयरलाइंस, इंडिगो ऐक्स कनेक्ट एयरलाइंस तथा एयर एशिया द्वारा संचालित की जाती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...