सोमवार, 20 फ़रवरी 2023

समराला चौक के पास चाय की दुकान चलाने वाले इंद्रा कॉलोनी निवासी बुजुर्ग राम प्रसाद (65) ने रविवार की सुबह अपनी दुकान में ही संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब उनका बेटा दुकान पहुंचा तो दुकान का शटर बंद था। उसने शटर उठाया तो अंदर राम प्रसाद का शव लटक रहा था। सूचना मिलने के बाद थाना डिविजन सात की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि राम प्रसाद ने आत्महत्या किस कारण की है। जांच अधिकारी एएसआई सतबीर सिंह ने बताया कि राम प्रसाद मूलरूप से बिहार के मधुबनी का रहने वाला था। उसके पांच बेटे हैं और वह समराला चौक के पास चाय की दुकान चलाता है। वह कई बार दुकान के अंदर ही रात को सो जाता था। शनिवार की रात को वह घर नहीं गया। परिजनों ने सोचा कि वह दुकान पर ही सो गया है।
रविवार सुबह राम प्रसाद का बेटा दुकान पर आया तो दुकान का शटर बंद था। उसने आसपास के लोगों से पूछा कि पिता कहां हैं तो किसी को कुछ पता नहीं था। जब उसने शटर उठाया तो अंदर शव लटकता देख उसके होश उड़ गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस राम प्रसाद के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें