शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

मेरठ में शास्त्रीनगर सेक्टर-8 की रहने वाली एक युवती सिरफिरे से परेशान है। सिरफिरा न केवल छेड़छाड़ कर रहा है, बल्कि तेजाब डालने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता ने थाना और सीओ की चौखट पर अपनी फरियाद रखी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो एसएसपी से शिकायत की। इसके बाद नौचंदी पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पीड़िता ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को बताया कि उसके मां-बाप नहीं हैं। वह नौकरी करके अपनी गुजर बसर कर रही है। पिछले कुछ समय से मोहल्ले में रहने वाला सचिन पुत्र रोहताश उस पर बुरी नजर रख रहा है। सचिन और उसके अज्ञात दोस्त मिलकर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह जबरन शादी का दबाव बना रहा है और घर से उठाने की धमकी दे रहा है।
पीड़िता ने बताया कि सचिन के घर जाकर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद वह नहीं मान रहा है। कुछ दिन पूर्व उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे खींचने की कोशिश की। तेजाब डालकर जान से मारने की धमकी दी।
आठ दिन पूर्व आरोपी सचिन ने मोबाइल पर कॉल कर शादी नहीं करने पर तेजाब से जलाने की धमकी दी। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें