गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सरधना पुलिस द्वारा पुलिस चौकी सलावा के पास गॉव सलावा जाने वाले रास्ते की ओर दोराहे से अभियुक्त अशरफ उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल करीम निवासी
लोहडा मोहम्मदपुर माफी थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 वोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 वोर बरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्व थाना सरधना पर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
अशरफ उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल करीम निवासी लोहडा मोहम्मदपुर माफी थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर ।
बरामदगी का विवरण-
(1) एक अदद देशी तमंचा 315 बोर
(2) एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास अभि0 अशरफ उर्फ सोनू उपरोक्त.
मु0अ0सं0 90/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरधना मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री हरेन्द्र पाल सिंह ।
2. है0का0 1727 दीपक ।
3. का0 2435 सुबोध कुमार ।
4. का0 850 राहुल ।
एक टिप्पणी भेजें