शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

_उनके ऊपर डीजल उड़ेला व आग लगाने का किया प्रयास विधवा महिला बिन्देश्वरी की जमीन पर जबरन कर रहे अवैध कब्जा_
_पीड़िता बिन्देश्वरी द्वारा थाना से लेकर एसडीएम व डीएम तक लगा चुकी है न्याय की गुहार_
_लेकिन दबंगई के दम पर पड़ोसी राजनारायण, बृजकिशोर पुत्रगण रामकिशन ने फिर शुरू किया निर्माण कार्य_
_दबंगों की अपनी मां पर डीजल उड़ेलते हुई करतूत कैमरे में हुई कैद विडियो हो रहा वायरल_
_दबंगों के आगे साशन प्रसाशन नतमस्तक नजर आ रहा है एक विधवा की जमीन पर अवैध हो रहा है अवैध कब्जा_
_पीड़िता के पति का लगभग पच्चीस वर्ष पूर्व हो चुकी है मौत अपनी दो पुत्रियों के साथ मेहनत मजदूरी कर चलाती है परिवार_
_पूरा मामला जनपद उन्नाव के तहसील सफीपुर थाना आसीवन क्षेत्र के गांव बरौंकी का है_
एक टिप्पणी भेजें