- थाना किठौर पुलिस द्वारा एक वारंटी गिरफ्तार | दैनिक सच्चाईयाँ

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023

थाना किठौर पुलिस द्वारा एक वारंटी गिरफ्तार

थाना किठौर पुलिस द्वारा चलाये गये वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान में वारंटी अभियुक्त रंजीत पुत्र मेघराज निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर मेरठ को उसके मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः रंजीत पुत्र मेघराज निवासी ग्राम हसनपुर कलां थाना किठौर मेरठ । आपराधिक इतिहासः वाद संख्या 05/15 अ0स0 162/15 धारा 452/354बी भादवि व 7/8 पोक्सो एक्ट चालानी थाना किठौर मेरठ । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः 1. उ0नि0 श्री सत्येन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ । 2. है0का0 125 विजय कुमार थाना किठौर मेरठ । 3. का0 2631 रवि मोहन थाना किठौर मेरठ । 4. एचजी 1755 गजेन्द्र सिंह थाना किठौर मेरठ

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search