रविवार, 26 फ़रवरी 2023

प्रदेश पावर सेक्टर एम्प्लॉयीज ट्रस्ट के सामान्य भविष्य निधि(GPF) ट्रस्टी का ई वोटिंग के माध्यम से चुनाव दिनांक 03.03.2023 को है
जिसमे उत्तर प्रदेश पावर एवं पारेषण से ट्रस्टी हेतु हमारे कार्यकारी अधिकारी साथी मौहम्मद अरशद ने नामांकन दाखिल किया है। मृदुभाषी, सुशिक्षित, कई राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित कई पुस्तकों के लेखक डा० मौहम्मद अरशद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0 अंतर्गत कार्यरत में हैं।
उन्होंने ने सभी जी पी एफ० विद्युत कार्मिकों/अधिकारियों से अपील करते हुए कहा है। कि आने वाली 03 मार्च को ई वोटिंग के माध्यम से अपना मत अपने हर दिल अजीज व कर्मचारियों की समस्याओं की समय समय पर आवाज़ उठाने वाले मौहम्मद अरशद कार्यकारी अधिकारी को अपना कीमती मत देकर एक स्वच्छ छवि के कर्मठ योग्य उम्मीदवार को विजयश्री दिलाने में सहयोग प्रदान करने की कृपा करे।
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें