मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023


आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक गाड़ी के पीछे लगे लोहे के गार्ड में एक व्यक्ति फंसा हुआ था और घसीटता हुआ मांट टोल तक आया। मांट टोल के कर्मचारियों द्वारा उसे निकाला गया जिसकी मृत्यु हो गई: त्रिगुण विशेन, SP ग्रामीण, मथुरा
यमुना एक्सप्रेस वे पर बीती रात लगभग 4 बजे आगरा से दिल्ली की ओर जा रही एक गाड़ी के पीछे लगे लोहे के गार्ड में एक व्यक्ति फंसा हुआ था और घसीटता हुआ मांट टोल तक आया। मांट टोल के कर्मचारियों द्वारा उसे निकाला गया जिसकी मृत्यु हो गई: त्रिगुण विशेन, SP ग्रामीण, मथुरा
गाड़ी चालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कराण कोई एक्सीडेंट हुआ था और वो गाड़ी में फंस गया। मामले में आगे की पुछताछ जारी है। CCTV की जांच की जा रही है: त्रिगुण विशेन, SP ग्रामीण, मथुरा
एक टिप्पणी भेजें